मुजफ्फरपुर के मुसहरी में मंगलवार को सड़क हादसे में 7वीं की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल, सड़क पर जा रहा मिट्टी लदा तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर अचानक पलट गया। इसी दौरान सड़क किनारे पैदल स्कूल से घर जा रही छात्रा ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा का एक पैर टूट गया, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। उधर, हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामला मुसहरी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा इलाके की है। घायल छात्रा की पहचान रजवाड़ा स्थित हायर सेकेंड्री में पढ़ने वाली अंजलि कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंजलि स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी। घायल छात्रा के पिता श्रवण सहनी ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल से निकल रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसका पैर टूट गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी। हालांकि, जब तक ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़ा जाता, तब तक वो घटना स्थल से फरार हो चुका था। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ट्रैक्टर के मालिक ने कहा- बच्ची का इलाज कराऊंगा स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर का मालिक आस-पास का ही रहने वाला है। लोगों के दबाव और समझाने-बुझाने पर ट्रैक्टर मालिक ने घायल बच्ची के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अवैध खनन के लिए जाना जाता है राजवाड़ा क्षेत्र घटना ने एक बार फिर मुसहरी इलाके में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन के खेल को उजागर कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मुसहरी का राजवाड़ा क्षेत्र, विशेषकर बांध वाला इलाका, अवैध रूप से मिट्टी और सफेद बालू के खनन के लिए जाना जाता है। जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है और मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई का दावा किया जाता है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के दावों के बावजूद अवैध खनन का यह खेल एक भी दिन नहीं रुका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के मुसहरी और कांटी इलाके में, चाहे वह राजवाड़ा बांध हो या अहियापुर का संगम घाट, हर जगह खनन माफिया सक्रिय हैं। अक्सर इन्हीं अवैध खनन में लगे ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। थानेदार बोले- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई पूरे मामले में पूछे जाने पर मुसहरी थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया, “सड़क दुर्घटना में एक बच्ची घायल हुई है। गाड़ी मालिक द्वारा ही बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले को देख रही है। परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
https://ift.tt/mJCW6i0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply