पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के नवदिया दुर्जनपुर गांव में हुई रघुनंदन की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते रघुनंदन की हत्या उसके परिचितों ने की थी। इस मामले में दो सगे भाइयों सोनपाल और सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब 7 दिसंबर को गांव के बाहर एक खेत में मानव खोपड़ी और फटे हुए कपड़े मिले। गांव निवासी चुन्नीलाल ने कपड़ों के आधार पर आशंका जताई कि ये अवशेष उसके डेढ़ माह से लापता भाई रघुनंदन के हो सकते हैं। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए खोपड़ी को डीएनए जांच के लिए भेजा और परिजनों के रक्त के नमूने लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक रघुनंदन का आरोपी सोनपाल की ममेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर सोनपाल रघुनंदन से रंजिश रखता था। दीपावली से पूर्व भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। दीपावली की रात करीब 11 बजे रघुनंदन गांव के स्कूल के पास ताश खेल रहा था। जब वह घर के लिए निकला, तो आरोपी सोनपाल (पुत्र गंगाराम) और सोनू (पुत्र कंधई) उसे शराब पिलाने के बहाने गांव के बाहर एक निर्माणाधीन शौचालय के पास ले गए। वहां प्रेम प्रसंग को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया। तैश में आकर सोनू ने पत्थर से रघुनंदन के चेहरे पर वार किया। रघुनंदन के गिरते ही सोनपाल ने सीमेंट की इंटरलॉकिंग ईंट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शक के आधार पर सोनपाल और सोनू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।
https://ift.tt/bo2ZjET
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply