DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अरवल में पल्स पोलियो अभियान:डीएम ने नवजात को 2 बूंद खुराक पिलाकर की शुरुआत, 1.02 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

अरवल जिले को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने सदर अस्पताल, अरवल परिसर से पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा अभियान यह पल्स पोलियो अभियान 16 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर उन्हें इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित करना है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। 1.29 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य अभियान के तहत जिले के कुल 1,29,245 लक्षित घरों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 1,02,918 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए कुल 255 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें बूथों, घर-घर भ्रमण और ट्रांजिट पॉइंट्स के माध्यम से बच्चों तक पहुंचेंगी। डीएम ने लोगों से अपील दवा पिलवाने की अपील की जिला पदाधिकारी ने अभियान से जुड़े अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने विशेष रूप से प्रवासी परिवारों, दूरदराज के क्षेत्रों और कमजोर वर्गों के बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान देने को कहा। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अभियान में सक्रिय सहयोग करें और अपने बच्चों को निर्धारित तिथियों में पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम हेल्थ सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, एएनएम और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने आपसी समन्वय और पूर्ण समर्पण के साथ पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।


https://ift.tt/tgCRsMl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *