काकादेव में शादी समारोह में गए आर्डिनेंस कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी जेवर समेत 35 लाख का माल पार कर दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। घटना का मुख्य आरोपी और चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ समेत तीन फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपी पिछले महीने ही जेल से छूटे थे। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने काकादेव से बजरिया तक 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद स्कूटी के नंबर के आधार पर चोर पकड़ में आए। यह था पूरा मामला… विजय नगर निवासी संतोष कुमार गौतम आर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत हैं। वह पिता हरीशंकर सिंह, पत्नी प्रीती व तीन बच्चे निवेदिता, नियति व अतुल के साथ रहते हैं। चार दिसंबर को वह पूरे परिवार के साथ एक परिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजीपुर गए थे। सात दिसंबर को पड़ोस में काम कर रही नौकरानी मीरा मेनगेट खुला देख घर आई तो सामान बिखरा पड़ा देख संतोष कुमार को घटना की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने बर्रा विश्वबैंक निवासी भतीजे शौर्यम व दामाद आशीष को घर भेजा। मार्च में होनी है बेटी की शादी उन्होंने अंदर जाकर देखा तो गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी का लाकर टूटा था। जिसमें सोने का हार, झुमके, चांदी की कटोरी, चम्मच, दो जोड़ी पायल, 5 अंगूठी, दो नथुनी, एक सुई धागा, चेन, सोने की चूड़ी समेत करीब डेढ़ लाख कैश गायब मिला। संतोष ने बताया कि पूरा जेवरात उनके छोटे भाई की पत्नी व बेटी निवेदिता है। बेटी की मार्च में शादी होनी थी, जिस कारण जेवरात तैयार कराए थे। पीड़ित की तहरीर पर काकादेव पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। साेमवार देर रात पुलिस ने कर्नलगंज निवासी रवींद्र कुमार,अमन उर्फ करन और सूरज पासवान उर्फ काला को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास से दो अंगूठी,एक सोने का सिक्का,दो चांदी की अंगूठी,स्कूटी बरामद की है। गैंग का सरगना अमरदीप उर्फ माइकल थापा है, जो पिछले साल पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था। पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार इसके साथ ही उसका साथी विशाल शर्मा व चौक बाजार स्थित ज्वैलर्स रमेश भी फरार है। पकड़े गए रवींद्र पर 17,सूरज पर 11 और विशाल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि घटना का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
https://ift.tt/TpinUOE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply