बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के मामले में मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने इस प्रकरण से जुड़े सात गंभीर मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट मौलाना तौकीर रजा सहित कुल 90 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश की गई है। पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया ग्राउंड में भीड़ इकट्ठा करने का आह्वान किया था। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला पंचायत रोड पर स्थिति बेकाबू हो गई। जिला पंचायत गेट के सामने प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार, वायरलेस सेट और एंटी-राइट गन तक छीन ली थी। इस घटना के संबंध में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें दंगा, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान और पुलिस पर हमला जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अब तक इस मामले में 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 18 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। जांच के बाद सात मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है, जबकि शेष मामलों में विवेचना अभी जारी है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 26 सितंबर के प्रकरण में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें से 7 मुकदमों में आज की तारीख तक चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इन 7 मुकदमों में कुल 90 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, जिनमें मौलाना तौकीर रजा और उनके प्रमुख साथी उपद्रवी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में 100 से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनमें गिरफ्तारियां और नोटिस जारी करना शामिल है। शेष आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/ZqxXrhT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply