हरियाणा के रेवाड़ी में 2 बदमाशों ने एक टैक्सी ड्राइवर को गोली मारकर मारकर उसकी गाड़ी छीन ली। गाड़ी में ही करीब 2-3 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद रेवाड़ी में जयपुर हाईवे पर उसे गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले पीड़ित टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि दिल्ली के एक युवक ने जयपुर जाने के लिए उसकी टैक्सी बुक की थी। गाड़ी में उसका एक अन्य साथी भी था। उसने गुरुग्राम से थोड़ा दूर चलने पर उसकी जांघ में गोली मार दी। इसके बाद उसे बांधकर गाड़ी में ही डाले रखा। काफी देर तक रिक्वेस्ट की तो चलती गाड़ी से ही धक्का दे दिया। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला… मोबाइल और 20 हजार रुपए भी लूट लिए
ड्राइवर संजय ने बताया कि आरोपियों ने उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ उसका मोबाइल और गाड़ी में रखे करीब 20 हजार रुपए भी लूट लिए। ये रुपए उसने गाड़ी की किस्त भरने के लिए रखे थे। रेवाड़ी में वह काफी देर तक दूसरों से लिफ्ट मांगता रहा, मगर किसी ने उसे लिफ्ट नहीं दी। इसके बाद किसी तरह उसने पुलिस को कॉल किया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी बोले- आरोपियों की तलाश जारी
कसोला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर टैक्सी ड्राइवर के बयान दर्ज कर लिए हैं। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। ड्राइवर की हालत में अभी सुधार है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
https://ift.tt/POe8woG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply