उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी गोविंद यादव (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हुए मानसिक तनाव के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। गोविंद यादव वर्तमान में लोकनगर में रह रहे थे। परिजनों के अनुसार, गोविंद यादव के बेटे महेंद्र ने परिवार के सदस्य देवेंद्र के हिस्से की जमीन बेच दी थी। बताया गया कि कुल 2 बीघा जमीन में से 1 बीघा जमीन का सौदा कर दिया गया था, जिसके कारण परिवार में विवाद बढ़ गया था। इसी जमीन विवाद के चलते गोविंद यादव काफी समय से परेशान थे। परिवार के सदस्यों का कहना है कि जमीन के बंटवारे और बिक्री को लेकर लगातार चल रहे तनाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान चली गई। गोविंद यादव मूल रूप से किसान थे और खेती-किसानी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह किसान यूनियन के सक्रिय सदस्य भी थे और किसानों की समस्याओं को लेकर बैठकों व आंदोलनों में नियमित रूप से हिस्सा लेते थे। क्षेत्र में उन्हें एक सरल, मिलनसार और मेहनती किसान के रूप में जाना जाता था। मृतक के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। गांव के लोगों और किसान यूनियन से जुड़े साथियों ने गोविंद यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिजनों को सांत्वना दी है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मौत के कारणों से जुड़े सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि यदि परिजन लिखित शिकायत देते हैं, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परिजनों ने जमीन विवाद की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/TrDPtfj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply