मऊ जिले के मधुबन तहसील में तैनात एसडीएम राजेश अग्रवाल इन दिनों विवादों में घिरे हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्हें पुलिसिया अंदाज में देखा जा रहा है। इसके अलावा, उन्हें महिलाओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। बीते 15 दिसंबर को एसडीएम राजेश अग्रवाल खड़ंजे के एक विवाद को सुलझाने मधुबन पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित महिलाओं ने कथित तौर पर एसडीएम का कॉलर भी पकड़ लिया था, जिसके बाद यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई थी। हाल ही में एसडीएम राजेश अग्रवाल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मधुबन थाना क्षेत्र के सुग्गी चौरी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए बवाल की सूचना पर एसडीएम वहां पहुंचे थे। वायरल वीडियो में एसडीएम राजेश अग्रवाल हाथों में डंडा लिए पुलिसिया रूप में नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें किसी को इशारा करते हुए यह कहते सुना जा सकता है, “इसे गाड़ी में लादिए, हमको पहचाने नहीं हो, मैं जेल की नौकरी कर चुका हूं। जेल में कैसे पीटा जाता है न मैं जानता हूं।” इन वायरल वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि एसडीएम रैंक का अधिकारी पुलिस का काम करने लगे और हाथ में डंडा लेकर कार्रवाई करे, तो पुलिस की भूमिका क्या रह जाती है। कुछ लोग इसे ‘प्रशासनिक आतंक’ भी बता रहे हैं।
https://ift.tt/V8Fa2Rf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply