IPL के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2:30 बजे से अबू धाबी में शुरू होगा। 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास ₹22.95 करोड़ का पर्स है। नीलामी में 350 प्लेयर्स उतरेंगे, लेकिन 77 ही बिक पाएंगे। इसमें लखनऊ के लिए 6 खिलाड़ियों का स्लॉट है। इनमें 4 खिलाड़ी विदेशी रखे जा सकते हैं। LSG ने मिनी ऑक्शन से पहले हुए ट्रेड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑल राउंडर अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल कर लिया था। मिनी ऑक्शन में 40 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ और 227 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है। मेगा ऑक्शन 3 साल में होता है और उसके बीच 2 साल मिनी ऑक्शन होता है। LSG का अभी स्टेटस क्या है? रवि विश्नोई को नहीं छोड़ना चाहती LSG ने रवि विश्नोई और डेविड मिलर को किया रिलीज ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बल्लेबाज डेविड मिलर और आर्यन जुयाल, स्पिनर रवि विश्नोई, गेंदबाज समर जोसफ और ऑलराउंडर में युवराज चौधरी, राज वर्धन को रिलीज कर दिया है। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि टीम रवि विश्नोई को छोड़ना नहीं चाहती है। अगर जरूरत पड़ी तो फिर से उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा। मयंक यादव रिलीज नहीं हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ खेलते थे। उन्हें 10 करोड रुपए में टीम ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को LSG के साथ 30 लाख रुपए में ट्रेड किया है। LSG से शार्दूल ठाकुर मुंबई गए हैं। शमी हाल ही में चोट और फिटनेस की वजह से नेशनल टीम में भी जगह नहीं बना सके थे। इसी बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स ने तेज गेंदबाज मयंक यादव को रिलीज न करने का निर्णय लिया है। मयंक फिलहाल बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चोट से उबर रहे हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह इस बार IPL से पहले जरूर फिट हो जाएंगे।
https://ift.tt/sLOh5Jv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply