सुल्तानपुर में एक डॉक्टर ने बिजली विभाग के मीटर रीडर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर मकसूद सरदार ने दावा किया है कि मीटर रीडर विजय पाण्डेय ने उनसे बिजली का बिल जमा करने के नाम पर 4 लाख रुपये लिए। डॉक्टर ने यह भी आरोप लगाया है कि विजय पाण्डेय ने बाद में उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर के गभड़िया निवासी डॉ. मकसूद सरदार ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका अपना बिजली कनेक्शन है। डॉ. सरदार के अनुसार, 25 दिसंबर 2022 को उन्होंने अपने क्लिनिक पर मीटर रीडर विजय पाण्डेय को बिजली का बिल जमा करने के लिए 4 लाख रुपये दिए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद विजय पाण्डेय ने उनसे पूछा कि उन्होंने इतने दिनों तक बिजली का बिल क्यों जमा नहीं किया। इसके बाद, विजय पाण्डेय क्लिनिक पर आए और गाली-गलौज की। उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर डॉक्टर ने पैसे की बात की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। डॉ. सरदार ने अपनी शिकायत में विजय पाण्डेय के मोबाइल नंबर भी दिए हैं और कहा है कि उन्हें विजय पाण्डेय से जान-माल का खतरा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/YKDOsAc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply