औरंगाबाद जिले महाराजगंज पैक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगी थी। सेंटर के बाहर वोटरों की भीड़ लगी हुई है। शाम 4:30 बजे तक वोटिंग होगी। जिसके काउंटिंग शुरू होगी। कुल 3235 मतदाता अध्यक्ष पद के लिए 3 और सदस्य पद के 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए योगेन्द्र प्रसाद सिंह, विनिता देवी, नीलम देवी, जबकि सदस्य पद के लिए कुल 15 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच होगी काउंटिंग महाराजगंज स्थित मानिक राज मध्य विद्यालय परिसर में कुल पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि चुनाव के दौरान दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतगणना को लेकर भी प्रखंड कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पैक्स चुनाव को लेकर पूरे पंचायत क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए अंतिम समय तक प्रयासरत नजर आ रहे हैं। 5 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ था रद्द नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया था। स्क्रूटनी के दौरान विभिन्न कारणों से पांच अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया। पिछड़ा वर्ग से भीम मेहता, सरिता देवी,अतिपिछड़ा वर्ग से मीरा देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मुखिया नीलम देवी, पूर्व शिक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह और निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनीता देवी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति वर्ग से जितेंद्र पासवान और दिलीप राम, अति पिछड़ा वर्ग से प्रहलाद ठाकुर व मुकेश ठाकुर, पिछड़ा वर्ग से दो प्रत्याशी तथा सामान्य वर्ग से अजय कुमार सिंह, अरुणजय कुमार, पार्वती देवी, मनोज यादव, रवि कुमार मेहता, रानी कुमारी, शकुंतला देवी और सुमन देवी चुनाव मैदान में हैं।
https://ift.tt/Z8LnbEK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply