जनपद उन्नाव में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची में व्यापक अनियमितताएं सामने आई हैं। प्रशासन की ओर से की गई गहन जांच में 4,06,138 ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है, जो एब्सेंट (अनुपस्थित), शिफ्टेड (स्थानांतरित), मृत या डुप्लीकेट श्रेणी में पाए गए हैं। यह संख्या जिले की कुल मतदाता संख्या का करीब 17.47 प्रतिशत है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है। एडीएम सुशील कुमार गोंड ने बताया कि SIR अभियान के तहत सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और बूथ लेवल एजेंट्स की मदद से एएसडी श्रेणी के मतदाताओं की गहन छंटनी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 23 लाख 25 हजार 53 मतदाताओं को घर-घर जाकर सर्वे प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और अब प्रत्येक संदिग्ध प्रविष्टि का तेजी से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जनपद उन्नाव में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची में व्यापक अनियमितताएं सामने आई हैं। प्रशासन की ओर से की गई गहन जांच में 4,06,138 ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है, जो एब्सेंट (अनुपस्थित), शिफ्टेड (स्थानांतरित), मृत या डुप्लीकेट श्रेणी में पाए गए हैं। यह संख्या जिले की कुल मतदाता संख्या का करीब 17.47 प्रतिशत है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है। एडीएम सुशील कुमार गोंड ने बताया कि SIR अभियान के तहत सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और बूथ लेवल एजेंट्स की मदद से एएसडी श्रेणी के मतदाताओं की गहन छंटनी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 23 लाख 25 हजार 53 मतदाताओं को घर-घर जाकर सर्वे प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और अब प्रत्येक संदिग्ध प्रविष्टि का तेजी से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। एडीएम गोंड ने कहा कि मतदाता सूची किसी भी लोकतांत्रिक चुनाव की आधारशिला होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर से टीमों की निगरानी कराई जा रही है, ताकि पात्र मतदाता छूटने न पाएं और अपात्र सूची में शामिल न हों। अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर एएसडी सूची उपलब्ध करा दी गई है। बीएलओ उन घरों तक पहुंचकर सत्यापन करेंगे, जहां एब्सेंट, शिफ्टेड, मृत या डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र प्रविष्टियों को हटाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। अभियान को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, सभासदों और समाजसेवियों को भी सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रशासन का मानना है कि जनसहयोग से मतदाता सूची की विश्वसनीयता और सटीकता और अधिक बढ़ेगी। इनसेट | अभियान में तेजी, सूची होगी अधिक सटीक प्रशासन का दावा है कि SIR अभियान संतोषजनक स्थिति में चल रहा है। फील्ड स्टाफ गांव-गांव और घर-घर जाकर सूचनाओं का मिलान कर रहा है। सत्यापन पूरा होने के बाद उन्नाव की मतदाता सूची पहले से कहीं अधिक सटीक और अद्यतन होगी, जिससे भविष्य के चुनावों में गड़बड़ी की संभावना कम होगी। इनसेट | विधानसभा वार एक नजर में
https://ift.tt/fo9FJjp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply