संभल जनपद के चंदौसी कस्बा क्षेत्र से दो मासूम बच्चियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने घर की छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को हटाने की गुहार लगा रही हैं। बच्चियों का कहना है कि इस खतरनाक लाइन के कारण उन्हें हर समय हादसे का डर बना रहता है और वे अपने मकान का निर्माण भी नहीं करा पा रहे हैं। मामला चंदौसी क्षेत्र की गणेश कॉलोनी के पीछे सीता आश्रम रोड, गुलडेरा रोड स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास का है। वीडियो में बच्चियों ने बताया कि यह हाईटेंशन लाइन पिछले करीब 15 वर्षों से बंद पड़ी है, इसके बावजूद अब तक इसे हटाया नहीं गया है। वीडियो में बच्चियां तार को हाथ में पकड़कर सीधे जिलाधिकारी संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया से अपील करती नजर आ रही हैं। बच्चियों ने भावुक अंदाज में कहा, “डीएम अंकल, यह तार हटवा दीजिए। इसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है और हम अपना घर ऊपर नहीं बना पा रहे हैं।” बताया गया कि यह वीडियो बच्चियों के पिता अभय सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द हाईटेंशन लाइन हटवाने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/kxqTXYt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply