DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मधुबनी में चाकूबाजी का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार:विवाद के बाद दोस्त पर किया हमला, चाकू की बरामदगी का प्रयास जारी

मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के गंगासागर चौक पर रविवार देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना में एक युवक घायल हो गया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह गांव निवासी अजय चौधरी के रूप में हुई है। वह दिहाड़ी मजदूर है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मधुबनी पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अमित कुमार के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों युवक आपस में मित्र थे। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ, जो मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गया। विवाद के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी पुलिस को घटना के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। आरोपी से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। एसपी ने मामले में जल्द सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया है। अपराध करने वालों पर कार्रवाई एसपी ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता और अपराध करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय गंगासागर चौक पर अफरातफरी मच गई थी। लोगों ने घायल युवक को तुरंत मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने में मदद की।


https://ift.tt/AdbkaGx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *