सीतापुर में कोतवाली नगर इलाके में रील पार्टनर से शादी की जिद में एक सनकी युवक ने खतरनाक कदम उठा लिया। युवती से शादी कराने की मांग को लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस टीम ने काफी समझाने-बुझाने और मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि युवक और किशोरी लंबे समय से साथ मिलकर सोशल मीडिया पर रील बनाते थे। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद करीब एक माह पूर्व युवक पर किशोरी को भगाकर ले जाने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोरी को बरामद किया और उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में बयान दर्ज होने के बाद किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। मामले के बाद किशोरी के परिजनों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी। उन्होंने किशोरी के बाहर आने-जाने और युवक से मिलने पर रोक लगा दी, जिससे दोनों की मुलाकात पूरी तरह बंद हो गई। इसी बात से नाराज होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाने जैसा कृत्य कर डाला। जानकारी के अनुसार लहरपुर थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी राजा खान पुत्र जलीस शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली दलित समुदाय की किशोरी के साथ रील बनाता था। सोमवार को युवक राजा खान कैंची पुल के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार करने लगा। युवक टावर से नीचे उतरने के लिए केवल एक ही मांग कर रहा था कि उसकी शादी किशोरी से कराई जाए। घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। पीआरवी में तैनात मुख्य आरक्षी ऋषि पटेल, आरक्षी कृष्ण कुमार और बंटी कुमार ने काफी देर तक युवक से बातचीत की और उसे समझाया। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
https://ift.tt/3Kcgxyw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply