गोरखपुर में एक बड़ा निवेश होने जा रहा है। टाटा पॉवर की ओर से यहां जमीन की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि 5 से 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। कंपनी की ओर से यहां लगभग 450 एकड़ जमीन की मांग की गई है। गीडा प्रबंधन की ओर से धुरियापार में यह जमीन दिखाई गई है। कुछ दिन पहले कंपनी के प्रतिनिधि यहां आए थे। जमीन को लेकर कंपनी की सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश की कमान संभालने के बाद से गोरखपर में निवेश तेजी से बढ़ा है। कई बड़ी कंपनियों की ओर से यहां निवेश किया जा रहा है। लेकिन अब तक का सबसे बड़ा निवेश टाटा समूह की ओर से प्रस्तावित है। प्राथमिक स्तर की बातचीत हो चुकी है। कंपनी भी यहां पॉवर प्रोजेक्ट लगाने के लिए उत्सुक है। यह प्रोजेक्ट लगने के बाद गोरखपुर में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। धुरियापार में विकसित हो रहा ग्रेटर गीडा
जिले के दक्षिणांचल का क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा माना जाता रहा है। मुख्यमंत्री ने यहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद गीडा ने वहां जमीन का अधिग्रहण शुरू किया। इस क्षेत्र के 18 गांवों को अधिसूचित किया गया है। लगभग 5500 एकड़ में औद्योगिक टाउनशिप विकसित की जा रही है। इस क्षेत्र में भारी उद्योगों के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। अडानी समूह भी यहां जमीन ले चुका है। इसके साथ ही इलेक्ट्रानिक सिटी विकसित करने की भी योजना है। बेहतर कनेक्टविटी से पसंद कर रहे उद्यमी
इस क्षेत्र मे आवागमन की बेहतर कनेक्टविटी है। उद्यमियों को बड़े भूखंड भी आसानी से मिल जा रहे हैं। गीडा की तुलना में यहां जमीन सस्ती भी मिल रही है। पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे से भी इसका संपर्क है। इसके साथ ही सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना भी यहीं से गुजरेगी। अधिकतर उद्योगों के लिए रेलवे साइडिंग की जरूरत होती है, जो इसी क्षेत्र में पूरी हो रही है। धुरियापार में ही संभव है एक साथ 450 एकड़ जमीन का मिलना
टाटा पॉवर की ओर से जिस प्रोजेक्ट में निवेश की तैयारी है, उसके लिए 450 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। इतनी बड़ी जमीन धुरियापार क्षेत्र में ही मिल सकती है। दो से तीन पैच मिलाकर जमीन का यह बड़ा क्षेत्रफल पूरा किया जाएगा। गीडा की ओर से कंपनी के प्रतिनिधियों को धुरियापार में ही जमीन दिखाई गई है।
https://ift.tt/1myQh36
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply