मधेपुरा में ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की टक्कर में युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मुरलीगंज काशीपुर बाजार से कुमारखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान जाने वाली मुख्य सड़क पर हुई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर चंडी स्थान वार्ड-7 निवासी अरुण मंडल के बेटे अंशु कुमार (17) के रूप में हुई है। कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान से तीन युवक ई-रिक्शा पर सवार होकर मुरलीगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी दो अन्य घायलों का अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
https://ift.tt/7vTslcb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply