लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र में रमुआपुर गांव के पास मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी सीएचसी निघासन भेजा, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल छात्रों की पहचान 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र सुरेश कुमार (दसवीं का छात्र) और 18 वर्षीय मोनू पुत्र रामासरे (निवासी रमुआ पुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र मंगलवार सुबह अपनी बाइक से घर से सिधौना गांव स्थित डीएस पब्लिक स्कूल पढ़ने जा रहे थे। गांव के पास सड़क पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सिंगाही थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/DS5vcJ8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply