रायबरेली के महराजगंज विकास खंड स्थित पूरे भगन का पुरवा गांव में बीती रात नहर का बांध कटने से लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने आरोप लगाया है कि नहर की समय पर और उचित सफाई नहीं की गई, जिसके कारण पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया और खेतों में पानी भर गया। ग्रामीणों के अनुसार, पोखरनी माइनर नहर का पानी कई घरों में भी घुस गया, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों और किसानों ने प्रशासन से तत्काल नहर की सफाई कराने, जलभराव से हुए नुकसान का मुआवजा देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि नहरों और माइनरों की सफाई नियमित रूप से की गई है। उन्होंने कहा कि अचानक नहर का बांध कटने से फसलों को नुकसान हुआ होगा। विभाग को सूचना मिलते ही संबंधित कर्मचारियों को क्षेत्र में भेजा गया है और मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
https://ift.tt/GVCTOPU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply