कानपुर परिक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक (DIG) हरीश चंदर ने सोमवार रात फर्रुखाबाद का दौरा किया। उन्होंने जहानगंज थाने का निरीक्षण किया और बाद में पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की। जहानगंज थाने में उपमहानिरीक्षक ने सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात और शस्त्रागार का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के अभिलेखों की भी जांच की और थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद, DIG हरीश चंदर फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों के साथ देर रात तक बैठक की। बैठक के दौरान, उपमहानिरीक्षक ने कानून व्यवस्था की स्थिति, मिशन शक्ति अभियान की प्रगति, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण और साइबर अपराधों पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/JTjP5E3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply