ललितपुर के ग्राम वैरवारा में सोमवार रात बाइक को साइड न देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें कुल छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के 26 वर्षीय अमित यादव अपनी बड़ी बहन को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में उन्हें गांव के कल्याण सिंह साइकिल से मिले, जिन्होंने बाइक को साइड नहीं दी। अमित ने जब इस बात का उलाहना दिया, तो कल्याण सिंह ने उन्हें धमकी दी। बहन को स्टेशन छोड़कर घर लौटते समय अमित को कल्याण सिंह, उनके पुत्र गोलू और दस से अधिक अन्य लोगों ने घेर लिया। उन्होंने अमित के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। अमित की चीख-पुकार सुनकर उन्हें बचाने आए उनके पिता, रिटायर्ड फौजी 55 वर्षीय जगभान, मां रामदेवी (50), बहन कविता (27) और चचेरे भाई मनोहर (35) को भी पीटा गया, जिससे वे सभी घायल हो गए। अमित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके पिता जगभान और मां रामवती का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया, जबकि उन्हें भी चोटें आई थीं। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि रिटायर्ड फौजी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस मारपीट में 30 वर्षीय गोलू सहित उनके पक्ष के एक व्यक्ति को चोटें आईं। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/dko5Zgc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply