अमेठी में ठंड बढ़ने के साथ ही आवारा कुत्तों के हमलों में वृद्धि दर्ज की गई है। जिले के सभी अस्पतालों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कुत्ते के काटने से घायल मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बाजार शूकुल इलाका इन हमलों से सर्वाधिक प्रभावित है। जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बना हुआ है, जिससे लोग भयभीत हैं। ये कुत्ते राहगीरों और स्थानीय निवासियों को अपना निशाना बना रहे हैं। हमलों के बाद घायल लोग तुरंत अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। विशेष रूप से बाजार शूकुल ब्लॉक में स्थिति गंभीर है, जहां प्रतिदिन दर्जनों लोग कुत्ते के काटने का शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अंशुमान सिंह ने बताया कि बाजार शूकुल से सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि अन्य क्षेत्रों से भी घटनाएं रिपोर्ट की जा रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। वर्तमान में 9 हजार वायल एडवांस में रखे गए हैं। सीएमओ ने सभी चिकित्सकों को कुत्ते के काटने के मामलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गंभीर श्रेणी (कैटेगरी थर्ड) के काटने पर एंटी-रेबीज सीरम भी उपलब्ध है। जिले में प्रतिदिन औसतन 100 नए मामले सामने आ रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए सीएमओ अंशुमान सिंह ने डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) और पशु चिकित्सा अधिकारी से भी बात की है, ताकि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने और हमलों को रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकें।
https://ift.tt/7pwA5xi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply