गाजियाबाद में ऑटो पार्ट्स की फैक्ट्री में सोमवार शाम 4 मजदूरों पर 22 फीट ऊंचाई से 20 टन वजनी मशीन गिर गई। हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई। उनका सिर पूरी तरह से पिचक गया। दोनों शवों की हालत यह थी कि फर्श से खुरच कर शव के हिस्सों को पॉलिथीन में भरा गया। जबकि 2 मजदूर गंभीर घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले आजाद ने क्रेन चालक से कहा था कि अब शाम हो गई, कर्मचारी भी कम है। मंगलवार दोपहर को मशीन को सेट कर देंगे। लेकिन क्रेन के कर्मचारी ने कहा कि कोहरे में दोपहर तक काम नहीं होता। मौके पर सिर्फ 5 ही कर्मचारी थे। अधिकांश कर्मचारी घर जा चुके थे गाजियाबाद में मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में केईजीएन ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है। इसमें मोटर वाहनों के ऑटो पार्ट्स बनाने की मशीनें तैयार की जाती हैं। कंपनी में लगभग 85 कर्मचारी काम करते हैं। इसी फैक्ट्री में आजाद (45) निवासी प्रीतविहार कॉलोनी, मलिक नगर कॉलोनी, मुरादनगर के रहने वाले शाहिद अंसारी (19), अयान और सलीम काम करते थे। सोमवार को ये सभी काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े 5 बजे फैक्ट्री परिसर में क्रेन से 20 टन की एक मशीन को उठाया जा रहा था। ये लोग वहां मौजूद थे। क्रेन ने मशीन को ऊपर उठाया, करीब 22 फीट की ऊंचाई से क्रेन का हुक अचानक टूट गया। बताया गया कि इतनी तेजी से मशीन गिरी की एक किमी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। गेट से गार्ड भी पहुंचे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। क्रेन की बेल्ट से नहीं उठी मशीन फैक्ट्री में काम करने वालों ने बताया कि जिस क्रेन से मशीन को उठाया जा रहा था, उसकी बेल्ट काफी कमजोर है। हम लोगों ने कई बार बेल्ट बदलने की मांग की थी। मगर बेल्ट नहीं बदली गई। क्रेन चालक लगातार जिद करता रहा कि पहली बार थोड़ी काम कर रहा हूं,यदि बेल्ट बदल दी जाती तो हादसा नहीं होता। आजाद के परिवार में पत्नी रुबीना, बेटा अज्जु (12), उवेद (6) और बेटी इफरा (8) हैं। पहले गिरफ्तारी की मांग, फिर समझौता फैक्ट्री में हादसे के 4 घंटे बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फैक्ट्री मालिक ने फोन पर परिवारों और पुलिस को आश्वासन दिया है कि मरने वाले दोनों कर्मचारियों के परिवार को 20- 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आर्थिक सहायता की मदद पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। इसके बाद पुलिस में शव मोर्चरी भेजे। इससे पहले 3 घंटे तक हंगामा चलता रहा। आज मंगलवार को दोनों कर्मचारियों के शवों का पोस्टमार्टम होगा।
https://ift.tt/VhS7tsg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply