मेरठ में अभिनेता एजाज खान ने एक तीखा बयान दिया है। उन्होंने समाज की खामोशी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को ‘सोने की चिड़िया’ से पीतल बनाया जा रहा है। एजाज खान एक शादी समारोह में शामिल होने मेरठ पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की और मेरठ की गंगा-जमुनी तहजीब की सराहना भी की। खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक वायरल वीडियो पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम महिलाओं की अस्मिता और धार्मिक प्रतीकों पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन समाज चुप है। उन्होंने हिजाब से छेड़छाड़ और मस्जिदों से जुड़े विवादों का भी जिक्र किया। एजाज खान ने मुस्लिम समाज से आत्ममंथन करने और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कई बार आवाज उठाई, संघर्ष किया और जेल भी गए, लेकिन संघर्ष के समय समर्थन के लिए बहुत कम लोग सामने आते हैं। देश में चल रहे राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए एजाज खान ने आरोप लगाया कि असल सवालों से ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को कभी ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था, लेकिन मौजूदा हालात उसकी चमक फीकी कर रहे हैं। एजाज खान का यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। जिस शादी समारोह में उन्होंने यह बयान दिया, उसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं।
https://ift.tt/dBTSKkW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply