बागपत-मेरठ हाईवे पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बालेनी पुल पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मारुति इग्निस कार अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में जा गिरी। हादसे में डोला चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल राहुल (बुलंदशहर निवासी) और अजरू उर्फ अजरुद्दीन (बसोद निवासी) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार में सवार कांस्टेबल कौशल शर्मा, गुड्डू और तैय्यब (बसोद निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद नदी से कार और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिसकर्मियों के अनुसार, वे किसी विवेचना से लौटकर थाने जा रहे थे। बालेनी पुल पर अचानक हुई टक्कर के कारण कार चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पुल से नीचे गिर गई। घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले की जांच के निर्देश दिए। पुलिस हादसे के कारणों और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/cmr8Jbu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply