बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार सुबह एक शादीशुदा महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका गोरखपुर की निवासी बताई जा रही है। वह अपने प्रेमी संदीप कुमार से मिलने शाहवपुर चौराहे स्थित उसके आवास पर आई थी। प्रेमी संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि महिला देर रात उससे मिलने उसके घर आई थी। संदीप के अनुसार, इसी दौरान घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता और अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। सोशल मीडिया से हुई थी दोनों की पहचान लड़की रात करीब एक बजे प्रेमी के घर पहुंची थी। प्रेमी रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। दोनों की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के कारणों और परिस्थितियों के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद है।
https://ift.tt/oHk8WlY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply