बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। यह मामला बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के नवनिर्मित फ्लाईओवर ब्रिज, रावली रोड, ग्राम तिमरपुर का है। 13 दिसंबर की रात को पुल के नीचे काम कर रहे मजदूरों की झोपड़ी से सामान और मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। मजदूरों ने एक चोर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पकड़े गए चोर की पहचान सुल्तान पुत्र गुलशेर, निवासी बी-16 चाहशीरी, शहर कोतवाली के रूप में हुई। उसने अपने फरार साथी का नाम सलमान पुत्र बाबू, निवासी बी-16 चाहशीरी, शहर कोतवाली बताया। थाने में मौका पाकर सुल्तान ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा कर उसे थाने के गेट के पास से ही पकड़ लिया। पुलिस ने बाद में फरार हुए सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया। सुल्तान के पास से एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 44 लोहे के छोटे सरिया टुकड़े और लगभग 8 मीटर वेल्डिंग केबल बरामद हुई। सलमान के पास से एक सरिया काटने की मशीन और उसकी पेंट की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 13 दिसंबर की रात को नवनिर्मित फ्लाईओवर के नीचे बनी मजदूरों की झोपड़ी से यह सामान चोरी किया था और उसे बेचने जा रहे थे। एएसपी सिटी डॉ. केजी सिंह ने बताया कि उन्हें किसी के भागने की जानकारी नहीं है, लेकिन मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rXa3Spq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply