बागपत जिले के बालैनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मेरठ से बागपत की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पुलिस विभाग में तैनात हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। हादसा बालैनी थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और पुल/किनारे से फिसलते हुए सीधे नदी में जा गिरी। कार के नदी में गिरते ही आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मरने वालों में एक हेड कॉन्स्टेबल शामिल है। फिलहाल मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या वाहन से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों को फोन के जरिए सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। हादसे को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/DCZfcPH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply