संभल में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत लाखों की ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है। असमोली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने विभिन्न राज्यों के लोगों से लाखों रुपए की साइबर ठगी की। एक बैंक खाते में मात्र दो दिनों के भीतर 10,394 अवैध लेनदेन पाए गए हैं। उपनिरीक्षक सौरभ कुमार की तहरीर पर चंदवार निवासी गुलफाम और हयात नगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी नाजिम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के दौरान जनपदीय साइबर सेल को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता नंबर 60522402371 सत्यापन के लिए प्राप्त हुआ था। जांच में सामने आया कि यह खाता गुलफाम के नाम पर पंजीकृत था। खाते के स्टेटमेंट की पड़ताल करने पर 23 से 25 अप्रैल तक, यानी दो दिनों में 10,394 अवैध लेनदेन का पता चला। इस खाते के विरुद्ध आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और तेलंगाना सहित सात राज्यों के लोगों द्वारा साइबर ठगी की कुल 17 शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। पूछताछ के दौरान गुलफाम ने बताया कि नसीरपुर निवासी नाजिम उसका परिचित है। नाजिम ने उसे पैसों का लालच देकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाया था और पासबुक तथा डेबिट कार्ड अपने पास रख लिया था। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने पुष्टि की कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। असमोली पुलिस ने 6 दिसंबर को भी इसी तरह के दो अलग-अलग मामलों में चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे।
https://ift.tt/nKu1rNa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply