DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सेल एग्रो कमोडिटीज मिल पर आयकर का छापा:शाहजहांपुर में देर रात तक चली जांच, मोबाइल जब्त; पुलिस का कड़ा पहरा

शाहजहांपुर में सोमवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुवायां के इनायतपुर स्थित सेल एग्रो कमोडिटीज राइस मिल पर छापा मारा। सुबह करीब 7 बजे आयकर विभाग की टीम एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में मिल परिसर पहुंची। टीम के पहुंचते ही मिल के अंदर और बाहर हड़कंप मच गया। देर रात तक जांच जारी रही और पूरी कार्रवाई को गोपनीय बनाए रखा गया। जांच शुरू होते ही आयकर विभाग की टीम ने मिल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। इसके साथ ही मिल के बाहर खड़े ट्रकों की चाबियां भी जब्त कर ली गईं। मीडिया कर्मियों के मिल परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर मिल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम जिन गाड़ियों से पहुंची थी, उन पर दिल्ली और हरियाणा के नंबर दर्ज थे। टीम ने मिल के दस्तावेजों, कंप्यूटर रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े कागजातों की गहनता से जांच शुरू की। चावल के बड़े कारोबार और देश-विदेश तक सप्लाई को देखते हुए जांच के लंबे समय तक चलने की संभावना जताई जा रही है। पूरी रात जांच के संकेत, ई-रिक्शे से पहुंचे गद्दे देर शाम एक ई-रिक्शे से गद्दे मिल के अंदर ले जाए गए, जिससे यह संकेत मिला कि आयकर विभाग की टीम रातभर मिल में ही डटी रह सकती है। रेड के दौरान किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ अधिकारियों द्वारा जांच में सहयोग किए जाने की बात सामने आई है, जबकि कुछ के सहयोग न करने की भी चर्चा है। नाइट शिफ्ट के मजदूर फंसे, बाद में निकाले गए बाहर सुबह जब टीम मिल के अंदर पहुंची, उस समय नाइट शिफ्ट में काम कर रहे मजदूर भी परिसर के भीतर मौजूद थे। रेड के बाद मिल में आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई, जिससे मजदूर कई घंटों तक अंदर ही फंसे रहे। लंबे समय तक बाहर न निकल पाने के कारण मजदूरों में आक्रोश पनपने लगा। बाद में तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों से बातचीत की, जिसके बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया। एक कार बाहर निकली, अधिकारी को लखनऊ ले जाने की चर्चा शाम करीब चार बजे मिल परिसर से एक कार बाहर निकलती दिखी, जिसमें दो लोग सवार थे। स्थानीय स्तर पर चर्चाएं रहीं कि मिल के किसी अधिकारी को कार से लखनऊ ले जाया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। देश-विदेश तक चावल की सप्लाई करने वाली बड़ी मिल सेल एग्रो कमोडिटीज मिल बड़े पैमाने पर चावल का उत्पादन करती है। यहां से तैयार चावल की सप्लाई उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में होती है। कंपनी प्रीमियम बासमती के साथ-साथ सोनामुसूरी, सोनामासुरी और कटर्नी जैसे क्षेत्रीय चावल भी बाजार में भेजती है। इसके अलावा मिल से चावल का निर्यात विदेशों तक किया जाता है। एसपी बोले- आयकर विभाग की मांग पर तैनात किया गया पुलिस बलएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आयकर विभाग की टीम द्वारा मिल में जांच की जा रही है। टीम की मांग पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस लाइन से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल जांच जारी है और आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। छापे की कार्रवाई से जिले के कारोबारी हलकों में खलबली मची हुई है और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच के बाद आयकर विभाग क्या खुलासे करता है।


https://ift.tt/Q6PDO3I

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *