मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देश के 13 राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने हो मिला। यूपी, बिहार, हरियाणा और दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई। सुबह 8:30 बजे तक सड़कों पर 10 मीटर दूर भी कुछ साफ नहीं दिख रहा था। उत्तर प्रदेश के हापुड़ के अनवरपुर के पास करीब छह वाहन आपस में टकरा गए। इसमें कई लोग घायल हुए। यूपी के अलग-अलग जिलों में रविवार को कोहरे के चलते 6 सड़क हादसों में 22 गाड़ियां टकरा गईं। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं। हरियाणा के 7 जिलों में 14 जगह सड़क हादसे हुए। इनमें 58 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसों में 11वीं की छात्रा समेत 4 लोगों की मौत हो गई। गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर गाड़ी पार्किंग पर रोक लगा दी है। इधर, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में रविवार रात बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पुलवामा में सबसे कम तापमान, -2.7°C रहा। श्रीनगर में रात का तापमान 2°C रहा। मौसम से जुड़ी तस्वीरें… दिल्ली-एनसीआर में हवा की स्थिति बेहद खराब इधर दिल्ली-NCR में हवा की स्थिति बेहद खराब हो गई है। रविवार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर 497 पहुंचने के बाद और सख्ती कर दी गई। कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सभी राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि सभी स्कूलों और संस्थानों में बाहर होने वाली खेल गतिविधियों को तुरंत रोका जाए। आयोग ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियां जारी रखना बच्चों के लिए ‘गंभीर स्वास्थ्य खतरा’ साबित हो सकता है। उत्तराखंड: केदारनाथ से तुंगनाथ तक एक महीने से बर्फ नहीं अक्टूबर और नवंबर में हुई हल्की बर्फबारी के दौरान केदारनाथ में करीब डेढ़ फीट तक बर्फ जमी थी, लेकिन मौसम में सुधार होते ही वह दो दिनों में ही पिघल गई। इसके बाद 4 नवंबर से लेकर अब तक लगभग एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन केदारनाथ में बर्फबारी नहीं हुई है। 11,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ के पीछे की मेरु-सुमेरु पर्वत श्रेणियां भी बिना बर्फ के नजर आ रही हैं। बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, तुंगनाथ और औली जैसे इलाकों में भी यही हाल है। 12 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ, जहां आमतौर पर इस समय मोटी बर्फ की परत होती है, वहां भी जमीन खुली दिखाई दे रही है। बर्फ न होने से इन क्षेत्रों में नमी की भारी कमी दर्ज की जा रही है, जिसका सीधा असर यहां पाई जाने वाली दुर्लभ वनस्पतियों पर पड़ रहा है। 18-19 दिसंबर को बर्फबारी का अलर्ट पश्चिमी हिमालयी इलाकों में आखिरी बार 4 और 5 नवंबर को अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई थी। इससे पहले अक्टूबर के पहले हफ्ते में 2 अक्टूबर को हल्की और 6 अक्टूबर को भारी बर्फबारी हुई थी। उस समय जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के ऊपरी इलाकों का करीब 80% हिस्सा बर्फ से ढक गया था। अब 18-19 दिसंबर को फिर अच्छी बर्फबारी के आसार हैं। राज्यों में मौसम का हाल… उत्तराखंड : केदारनाथ में माइनस 14 डिग्री तापमान, पहाड़ियों पर जमी बर्फ पिघली; 4-5 दिनों में पारा 2-3 डिग्री गिरेगा उत्तराखंड के केदारनाथ में तापमान माइनस 14 डिग्री और बद्रीनाथ में माइनस 11 डिग्री चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में और 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना है। हालांकि, केदारनाथ, बद्रीनाथ, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे इलाकों में पहाड़ों पर जमी बर्फ पिघलने लगी है। पूरी खबर पढ़ें… बिहार : 4 दिनों तक छाएगा घना कोहरा, किशनगंज सबसे ठंडा जिला, पारा 8 डिग्री पहुंचा; पटना में प्रदूषण से हवा जहरीली बिहार में सर्दी लगातार बढ़ रही है। रविवार को 8 डिग्री तापमान के साथ किशनगंज सबसे ठंडा जिला रहा। पटना का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी के साथ सुबह-शाम घने कोहरे का असर भी बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बक्सर, बेगूसराय, पटना समेत अधिकतर जिलों में अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाएगा। इस दौरान विजिबिलिटी 150 से 200 मीटर होने की आशंका है। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेश : 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, ग्वालियर-चंबल में असर ज्यादा; 3 दिन बाद सर्दी बढ़ने की आशंका मध्य प्रदेश में सर्दी के साथ अब घना कोहरा भी छाने लगा है। मौसम विभाग ने सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और रीवा संभाग के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। रविवार को कई शहरों में कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी महसूस हुई। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो-तीन दिन के बाद सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है। पूरी खबर पढ़ें… राजस्थान : सीकर-फतेहपुर में 3 डिग्री तक बढ़ा तापमान, सर्दी से राहत; गंगानगर, हनुमानगढ़ में घना कोहरा राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में रविवार को हल्के बादल छाए रहे। इससे कई शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, सर्द हवा कमजोर पड़ने से न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे रात में सर्दी कम हुई है। रविवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.5, सीकर में 9, पिलानी में 9.6 और चूरू में 9.8 डिग्री दर्ज हुआ। सीकर में पिछले कई दिनों से तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज हो रहा था। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/IVznLRu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply