पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सोमवार देर शाम को ट्रेनों की पेंट्रीकार में अनधिकृत सामग्री के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में की गई। जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान गाड़ी संख्या 20103 दादर–गोरखपुर एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से 13 गत्ते अनधिकृत पानी की बोतलें बरामद की गईं। वहीं, गाड़ी संख्या 15707 अमृतसर–कटिहार एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से 14 गत्ते पानी की बोतलें जब्त की गईं। बिना टिकट यात्रियों पर भी कार्रवाई वही जांच अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 14 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 18,580 रुपये का जुर्माना वसूला गया। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में अवैध सामग्री और अनियमितताओं के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/TSwar6P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply