भास्कर न्यूज़ | कटिहार कटिहार में मंडल रेल उपयोक्ता सलाहकार समिति की 88वीं बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नरह ने की। उन्होंने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए यात्रियों की सुविधाओं में सुधार और रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि उपयोक्ता सलाहकार समिति का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श कर रेलवे सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना है। बैठक में यात्री सुविधाओं के विस्तार, नए स्टेशनों के प्रस्ताव, समय-सारणी में आवश्यक संशोधन तथा रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। डीआरएम ने कहा कि कटिहार रेल मंडल ने हाल के वर्षों में न केवल राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि की है, बल्कि यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में भी लगातार सुधार किया है। विशेष टिकट जांच अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा पर प्रभावी रोक लगाई गई, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर पीओएस मशीनों की स्थापना से कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा मिला है। उन्होंने बताया कि सुगम्य भारत अभियान के तहत दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा 18 स्टेशनों पर 54 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है, जिनमें से 16 स्टेशनों पर 47 मशीनें पहले ही स्थापित की जा चुकी हैं। बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने स्लाइड शो के माध्यम से आर्थिक प्रगति, यात्री सुविधाओं में सुधार और अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान समिति के सदस्यों ने जोगबनी से दिल्ली और हावड़ा के लिए नई ट्रेनों का परिचालन, कटिहार से सियालदह और सहरसा के लिए सुबह की ट्रेनों की शुरुआत, विभिन्न ट्रेनों के ठहराव में बदलाव तथा सिमराहा स्टेशन का नाम बदलकर रेणु ग्राम सिमराहा करने जैसे सुझाव रखे। बैठक में समिति के सदस्य मदन लाल मंडल, बछराज राखेचा, प्रो. विनोद कुमार यादव, नैयर मसूद खान, सुदीप बागची, राकेश नंदी, राजेश कुमार मिश्र, अतानु बंधु लाहिरी, पुरुषोत्तम अन्य थे। भास्कर न्यूज | कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी कोटा से संबंधित प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। रेलवे द्वारा मुख्यालय इमरजेंसी कोटा जारी करने की व्यवस्था को अब और अधिक सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध बना दिया गया है। ट्रेन प्रस्थान से 8 घंटे पहले स्वचालित चार्ट तैयार होने की व्यवस्था लागू होने के बाद इमरजेंसी कोटा के लिए अनुरोध भेजने और प्राप्त करने की समय-सीमा में संशोधन किया गया है। रेलवे के आदेश के अनुसार, कार्यदिवसों में चलने वाली ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा का अनुरोध ट्रेन प्रस्थान से एक दिन पहले सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक भेजा जा सकेगा। वहीं शनिवार, रविवार अथवा अवकाश वाले दिन चलने वाली ट्रेनों के लिए यह अनुरोध शुक्रवार या उससे पहले वाले कार्यदिवस में दोपहर 2 बजे तक भेजना अनिवार्य होगा। रेल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था अगले कार्यदिवस की रात 12 बजे तक चलने वाली ट्रेनों पर लागू होगी। इससे इमरजेंसी कोटा से जुड़े मामलों का समय पर निष्पादन हो सकेगा और स्वचालित चार्ट प्रणाली के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं से बचाव होगा।
https://ift.tt/CXIjkub
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply