भास्कर न्यूज़ | सालमारी विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के प्रत्याशी आफताब आलम ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल इमान को बिहार विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने इसे पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे राज्य में अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सकेगा और प्रभावी कार्य होगा। आफताब आलम ने कहा कि अख्तरूल इमान के सभापति बनने से अल्पसंख्यक समाज से जुड़े सवालों पर सरकार और विधानसभा स्तर पर गंभीर पहल की उम्मीद बढ़ी है। उन्होंने विश्वास जताया कि समिति के माध्यम से शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और विकास से जुड़े विषयों पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 292 (ठ) के तहत गठित अल्पसंख्यक कल्याण समिति में अख्तरूल इमान को सभापति बनाया गया है। इसके साथ ही विधायक तौसीफ आलम, आबिदुर रहमान, कमरूल होला, फैसला रहमान, मुर्शीद आलम, सरवर आलम, गोलाम सरवर, आसिफ अहमद और ओसामा शहाब को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर समिति के गठन और मनोनयन के लिए डॉ. प्रेम कुमार को भी बधाई दी गई है। इधर, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में इस निर्णय को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी की मजबूती और अल्पसंख्यक समाज के हित में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply