DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रीमद्भागवत कथा समाज को संस्कार व एकता का संदेश देती है : तारकिशोर

भास्कर न्यूज़ | हसनगंज हसनगंज प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने सहभागिता की। उन्होंने विधिवत कथा का श्रवण किया और भगवान श्रीकृष्ण से क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्ध जीवन की कामना की। इस अवसर पर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज में नैतिकता, संस्कार और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। ऐसे आयोजनों से लोगों में आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है और सामाजिक एकता सुदृढ़ होती है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी सनातन परंपरा को जीवंत बनाए रखते हैं। उनकी उपस्थिति से कथा स्थल पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कथा ज्ञान यज्ञ के चलते पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक वातावरण में डूबा हुआ है। प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो लोगों की गहरी आस्था को दर्शाता है। वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री प्रेमानंद पीतांबर परमेश्वर महाराज की अमृतवाणी सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए। कथावाचक ने कहा कि इससे मनुष्य को ज्ञान और विवेक की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि संसार में माया-मोह के बंधन में फंसकर मनुष्य अपना अमूल्य जीवन नष्ट कर देता है, जबकि मोह-माया का त्याग कर भक्ति के मार्ग पर चलने से ही कल्याण संभव है।


https://ift.tt/gatuSls

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *