भास्कर न्यूज | समेली राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में सोमवार को समेली प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की गई है। इसी क्रम में मध्य विद्यालय चकला खैरा में कक्षा 1 से 8 तक की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 2025-26 की शुरुआत हुई। यह परीक्षा 22 दिसंबर 2025 तक संचालित की जाएगी। परीक्षा के पहले दिन पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा का अनुश्रवण प्रधानाध्यापक सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी विभूतिभूषण द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा से विद्यालय में पढ़ाई का माहौल बेहतर होता है और छात्रों में प्रतियोगितात्मक भावना विकसित होती है, जिससे उनकी शैक्षणिक प्रगति को बल मिलता है। परीक्षा के दौरान सभी कक्षाओं में अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने वर्गों में तैनात रहकर परीक्षा कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मौके पर प्रीतेश कुमार, राजीव, सिंटू, अनिता, शालिनी, भारती, संगीता रानी, अजय कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और परीक्षा संचालन में सहयोग किया।
https://ift.tt/kZDvA1m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply