भास्कर न्यूज | कटिहार पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय कटिहार का 38वां स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक, रचनात्मक और बौद्धिक प्रतिभा का ऐसा प्रभावशाली प्रदर्शन किया कि बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावक और अतिथि अभिभूत नजर आए। समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नराह और विशिष्ट अतिथि निवेदिता नराह का विद्यालय आगमन पर प्राचार्य असद आली खान एवं उप-प्राचार्य निशांत कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स और भारत स्काउट एंड गाइड के अनुशासित छात्रों की अगवानी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी शानदार शृंखला शुरू हुई कि दर्शक तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। कोली भाईब, ताल हरियाणा तथा जोश-ए-भांगड़ा जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों ने मंच को जीवंत बना दिया। प्राचार्य असद आली खान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद और नवाचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दे रहा है। मुख्य अतिथि किरेन्द्र नराह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास को जीवन का मूलमंत्र बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने उत्कृष्ट आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन छात्र श्रेयस, ऋषभ एवं राधिका रानी ने कुशलतापूर्वक किया। उप-प्राचार्य निशांत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसके बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वालों में प्रमुख रूप से नित्या कुमारी, अरोची कुमारी, आद्या, अरराव आनंद, अनन्या कुमारी, दिशा, संघवी प्रखर और अथर्व कृष्णन शामिल रहे।
https://ift.tt/s3RmCcW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply