मेरठ में टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर फरार:15 हजार में तय हुआ था सौदा, CCTV में आरोपी कैद हुआ

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में टेस्ट ड्राइव के बहाने एक युवक बाइक लेकर ही फरार हो गया। युवक बाइक खरीदने के बहाने बाइक देखने के लिए पहुंचा। बाइक का सौदा तय करने के बाद उसने टेस्ट ड्राइव की बात कही। इसके बाद आरोपी टेस्ट ड्राइव पर गया और बाइक लेकर फरार हो गया। दुकान मालिक ने शाम तक आरोपी का इंतजार किया, लेकिन उसके न आने पर दुकान मालिक सीसीटीवी लेकर थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। नौचंदी थाना क्षेत्र के इंद्रा गेट पर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शालीमारगार्डन के रहने वाले राशिद की बाइक रिपेयर की दुकान है। राशिद अपनी दुकान पर पुरानी बाइक की खरीद कर बेचने का काम करता है। राशिद ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसकी दुकान पर अयान नाम का युवक पहुंचा। अयान ने राशिद से बाइक का सौदा 15 हजार में तय किया और बाइक की टेस्ट ड्राइव की बात कही दुकान मालिक ने अयान नाम के युवक को टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक दी वह बाइक लेकर चला गया और वापस नही लौटा दुकान मालिक ने उसका काफी इंतजार किया। मगर आरोपी नहीं आया। पीड़ित दुकान मालिक ने सीसीटीवी निकाली और मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर