भास्कर न्यूज | समस्तीपुर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक दिए गए लक्ष्य की पूर्ति में समस्तीपुर नगर निगम ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। बिहार के 19 नगर निगमों के बीच समस्तीपुर नगर निगम इस अवधि में प्रथम स्थान पर रहा है। निर्धारित 1000 आवेदनों के लक्ष्य के मुकाबले यहां 570 स्ट्रीट वेंडर्स के आवेदन प्राप्त हुए, जो पूरे बिहार में सबसे अधिक है। वहीं, सभी नगर निकायों की श्रेणी में समस्तीपुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। नगर आयुक्त ज्ञान प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक नगरनिगम को कुल 4000 आवेदनों का लक्ष्य दिया गया है। इसका उद्देश्य सड़क विक्रेताओं को आसान और बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध कराकर उनके छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देना है। समस्तीपुर नगरनिगम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान, शिविरों और कर्मियों की सक्रियता का ही परिणाम है कि कम समय में लक्ष्य का बड़ा हिस्सा पूरा किया जा सका।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा की गई थी। यह योजना खासतौर पर कोविड-19 महामारी से प्रभावित सड़क विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से लागू की गई। योजना के तहत तीन चरणों में ऋण की सुविधा दी जाती है। पहले चरण में 15,000, दूसरे चरण में 25,000 और तीसरे चरण में 50,000 तक का कार्यशील पूंजी ऋण बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। सभी ऋणों पर 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अलावा डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए लाभार्थियों को प्रति माह 100 तक का कैशबैक भी दिया जाता है। योजना का लाभ उन सभी स्ट्रीट वेंडर्स को मिलता है, जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय कर रहे थे और जिन्हें नगर निकाय द्वारा प्रमाणित किया गया है।समस्तीपुर नगरनिगम की इस सफलता से न सिर्फ शहर के सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिलेगा।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply