भास्कर न्यूज| सीतामढ़ी शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में छठे दिन सोमवार को मुख्य पथ एवं सरकारी भूमि पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान अवैध रूप से बनाई गई सीढ़ियों, मकानों से निकले छज्जों तथा लकड़ी की दुकानों को तोड़ा गया। अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान की शुरुआत मेहसौल चौक से की गई, जो मेहसौल थाना होते हुए आजाद चौक तक चला। इसके बाद पुनः मेहसौल चौक लौटकर अभियान समाप्त किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह नगर निगम के नगर प्रबंधक अमरजीत कुमार ने किया। अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिससे किसी बड़े विरोध या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। अभियान की शुरुआत बजरंग पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक दुकान द्वारा नाले पर बनाई गई अवैध सीढ़ी को तोड़ने के साथ की गई। इसके बाद होटल डुमरी रॉयल इन की अवैध सीढ़ी को हटाया गया। वहीं जंक्शन जाने वाले मोड़ पर फल विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे लगाए गए गुमटियों को भी हटाकर तोड़ दिया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों और नगर प्रशासन के अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में बनी रही और अभियान निर्विघ्न रूप से आगे बढ़ता रहा। अभियान के दौरान स्थानीय अन्वेष कुमार ने जिला प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान शहर के लिए जरूरी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सड़क किनारे अनुपयोगी बिजली और टेलीफोन के खंभे भी यातायात में बड़ी बाधा बने हुए हैं, जिन पर प्रशासन का ध्यान जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेहसौल थाना परिसर में महीनों से जब्त ट्रक सड़क किनारे खड़े हैं, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनती रहती है। इसके अलावा थाना के मुख्य गेट के समीप सड़क पर बालू और गिट्टी का ढेर लगा होना भी यातायात को प्रभावित कर रहा है, लेकिन इस पर नगर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। ^मेहसौल थानाध्यक्ष से जब्त ट्रक को अन्यत्र स्थानांतरित करने को लेकर बातचीत की गई है। शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। – अमरजीत कुमार, नगर प्रबंधक, नगर निगम
https://ift.tt/QRvBx5b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply