भास्कर न्यूज | सीवान शहर को जाम से मुक्त करने के लिए जेपी चौक को बैरिकेडिंग कर दिया गया था जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही थी। एक तरफ से दूसरे तरफ जाने के लिए लोगों को लगभग पांच से सात सौ मीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी। लोगों की समस्या को देखते हुए दैनिक भास्कर में प्रमुखता से मुद्दा को प्रकाशित किया। जिसमें स्थानीय व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी थी। खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने मामला को संज्ञान में लेते हुए जेपी चौक से बैरिकेडिंग को हटा दिया और सामान्य रूप से यातायात व्यवस्था को शुरू किया। बैरिकेडिंग के हट जाने से व्यापारी सहित आने जाने वाले सभी को राहत मिलने लगी है। इस चौराहे पर लगभग 100 से अधिक दुकानें हैं। इसी चौराहों से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कॉलेज, कोचिंग, स्कूल, कचहरी, कोर्ट, थाना, मंदिर, चर्च जाया जाता है। प्रतिदिन लगभग लाखों लोगों का आवागमन इस चौराहे से होता है। यातायात व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। डीएम खुद इन सब की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। देर रात तक सड़कों पर पदाधिकारी के साथ घूम कर एक-एक चीज का जायज़ा ले रहे हैं। शनिवार की रात डीएम ने जेपी चौक सहित अन्य चौक चौराहा का जायजा लिया था। जिसमें सर्वप्रथम डीएम के द्वारा जेपी चौक को बंद कर दिया गया था।
https://ift.tt/yPMTV1C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply