प्रयागराज में एयरपोर्ट क्षेत्र के शाहा उर्फ पीपल गांव में बीएचयू के बड़े बाबू के घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए चोर करीब 35 लाख रुपये के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फिलहाल चोरों का कोई सुराग पुलिस हासिल नहीं कर पाई है। परिवार के बाहर होने का उठाया फायदा
शाहा उर्फ पीपल गांव निवासी शिवम चौधरी, जो कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत हैं। 12 दिसंबर की रात अपनी मां कलावती, पत्नी और भांजी के साथ घर से बाहर गए हुए थे। घर में ताला लगा होने का फायदा उठाकर देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर
चोरों ने खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने कमरों में रखी आलमारी और बक्सों के ताले तोड़ दिए और कीमती सामान समेट लिया। 35 लाख रुपये के जेवरात और नकदी ले उड़े
चोर 50 हजार रुपये नकद के साथ करीब 35 लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी गए गहनों में हीरे की अंगूठी, सोने का हार, कई अंगूठियां, झुमके, चूड़ियां, मंगलसूत्र, लॉकेट, माथबिंदी समेत अन्य कीमती जेवरात शामिल हैं। सुबह लौटने पर उड़े होश
अगली सुबह जब शिवम चौधरी परिवार के साथ घर लौटे और मुख्य द्वार का ताला खोलकर अंदर पहुंचे, तो घर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी व बक्से खाली मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने एयरपोर्ट थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने की जांच
कुछ ही देर में फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर पहुंची। जांच में सामने आया कि चोर खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए थे। डॉग स्क्वायड घर से निकलकर आसपास के इलाके में कुछ दूरी तक गया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। तहरीर के आधार पर केस दर्ज
पीड़ित शिवम चौधरी ने एयरपोर्ट थाने में चोरी की तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश
एयरपोर्ट पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल यह घटना पुलिस के रात्रिकालीन गश्त के दावों पर सवाल भी खड़े करती है।
https://ift.tt/KED0A7F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply