सेवानिवृत्त रेलवे पेंशनभोगी कर्मचारियों और उनके परिजनों की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पेंशनभोगी अपनी समस्याएं लेकर पेंशन अदालत में पहुंचे। मौके पर हुआ अधिकांश मामलों का समाधान सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि पेंशन अदालत में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 16 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष तीन मामलों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। अधिकारियों ने किया समस्याओं का अवलोकन पेंशन अदालत के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक शूरवीर सिंह ने पेंशनभोगियों की समस्याओं की समीक्षा की और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। कार्मिक विभाग की सक्रिय भागीदारी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरिमा भटनागर के मार्गदर्शन में आयोजित इस पेंशन अदालत में कार्मिक शाखा के अधिकारी, कर्मचारी और पेंशनभोगी मौजूद रहे।
https://ift.tt/Nwx32Qh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply