भास्कर अपडेट्स:मणिपुर पुलिस ने 2 लोगों को असम राइफल्स के काफिले पर हमला मामले में हिरासत में लिया, दो जवान शहीद हुए थे
मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमले के सिलसिले में शनिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया। इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को नाम्बोल सबल लेईकाई इलाके में हुए हमले में इस्तेमाल की गई एक वैन भी बरामद की गई है। हथियारबंद लोगों ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। मणिपुर पुलिस ने बताया कि जब्त वैन के कई मालिकों की पहचान कर ली गई है। मामले से जुड़ी और जानकारी जुटाने के प्रयास जारी हैं।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply