नगर आयुक्त ने दो स्वास्थ्य निरीक्षकों का रोका वेतन:जगतगंज और दुर्गाकुंड में मिली थी लापरवाही, दो सेनेटरी सुपरवाइजर पर कार्रवाई
वाराणसी को स्वछता रैंकिंग में टॉप-5 रैंकिंग में लाने के लिए नगर निगम प्रयास शुरू कर चुका है। इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को लगातार नगर आयुक्त निलंबित कर रहे हैं। इसी क्रम में दो स्वास्थ्य निरीक्षकों का लापरवाही पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। तो एक सेनेटरी सुपरवाइजर को निलंबित करते हुए दूसरे को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। नगर आयुक्त की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। जगतगंज के स्वास्थ्य निरीक्षक को नोटिस
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की गयी। अपर नगर आयुक्त सविता यादव के द्वारा जगतगंज तथा पिशाचमोचन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में जगतगंज एवं पिशाचमोचन में कई स्थानों पर गंदगी और कूड़ा फैला हुआ पाया गया। कई स्थानों पर डस्टबिन टूटे पड़े थे। इसकी जानकारी पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुये जगतगंज के स्वास्थ्य निरीक्षक ओमनारायन राठौर को स्पष्टीकरण जारी करते हुये अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया है तथा राठौर को अपर नगर आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। दुर्गाकुंड के स्वास्थ्य निरीक्षक का भी रोका वेतन
दूसरी तरफ शुक्रवार को नगर आयुक्त ने दुर्गाकुण्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया था। जिसमें कई स्थानों पर गंदगी पायी गयी थी तथा कूड़ा सड़कों पर पड़ा मिला था। नगर आयुक्त ने कार्रवाई करते हुये दुर्गाकुण्ड क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक अश्वनी वर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा है। तथा वर्मा का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया है। पिशाचमोचन के सेनेटरी सुपरवाइजर निलंबित
नगर आयुक्त ने इसके अलावा जगतगंज एवं पिशाचमोचन क्षेत्र में तैनात एक-एक सेनेटरी सुपरवाइजर क्रमशः रंजीत कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी तथा राजबहादुर को कार्य में लापरवाही बरतने तथा शिथिल पर्यवेक्षण होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। नगर आयुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि आगामी दिनों पड़ने वाले पर्वो को ध्यान में रखते हुये सफाई व्यवस्था में सभी के द्वारा सुधार किया जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply