बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद स्थित यू.एच.एस. औलियाबाद परिसर में पहली बार टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) शिक्षण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों की समझ को बेहतर बनाना और शिक्षण को रोचक व प्रभावी बनाना था। मेले में विभिन्न शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं को विषयों को सरल तरीके से समझने का अवसर मिला। टीएलएम शिक्षण मेले में माध्यमिक विद्यालय औलियाबाद, प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद, प्राथमिक विद्यालय जबदर टोला औलियाबाद तथा प्राथमिक विद्यालय कारगिल औलियाबाद के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन को लेकर शिक्षकों और विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन यू.एच.एस. औलियाबाद के प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने किया। मेले को सफल बनाने में श्रीमती रेशमी कुमारी, अनिता कुमारी, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार बेचन, धीरेन्द्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री कालिकांत पाठक, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक, प्रधानाध्यापक सुशील कुमार एवं प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार बतौर अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने शिक्षण मेले की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता और सीखने की क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं। शिक्षण मेले के माध्यम से विद्यार्थियों ने पढ़ाई की नई और रोचक विधियों से सीखने का अनुभव प्राप्त किया, जिससे कार्यक्रम को सफल और सार्थक माना गया।
https://ift.tt/gRmMzIn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply