लखनऊ में ‘राष्ट्रीय कमेरा मंच’ की प्रेसवार्ता हुई। देशभर के किसानों के अधिकारों की सुरक्षा, कल्याण और समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से किसानों के 12 संगठनों ने मिलकर “’राष्ट्रीय कमेरा मंच’ की औपचारिक घोषणा की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि इस मंच का गठन राष्ट्रीय पटल पर किसानों की आवाज को मजबूती से उठाने तथा उनकी जायज़ मांगों को प्रभावी ढंग से सरकार तक पहुंचाने के लिए किया गया है। अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि मंच की स्थापना घटक किसान संगठनों की संयुक्त सहमति, विचार-विमर्श और साझा संकल्प के साथ की गई है। हम एक महागठबंधन के रूप में कार्य करेंगे । देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े 12 किसान संगठनों ने अपनी सम्पूर्ण सहमति दी है। यह मंच किसानों के सामाजिक, आर्थिक और अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर एकजुट होकर संघर्ष करेगा तथा नीतिगत सुधारों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन और संवाद को आगे बढ़ाएगा। ओपी यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं का लंबे समय समाधान नही हुआ है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, फसलों का समय पर उचित दाम, खाद, बीज, सिंचाई, बिजली तथा कृषि लागत में लगातार हो रही वृद्धि जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार को ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय कमेरा मंच इन सभी मुद्दों को लेकर संगठित संघर्ष करेगा और किसानों को उनका हक दिलाने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगा।
https://ift.tt/EXHBkty
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply