मैनपुरी में सोमवार को भोगांव में भगवान चंद्रप्रभ और भगवान पार्श्वनाथ की जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा भव्य रथयात्रा निकाली गई। इस दौरान “जय बोलो पारसनाथ की” जैसे जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। रथयात्रा श्री चंद्रप्रभ जिनालय से प्रारंभ होकर जैन मार्केट, छोटा बाजार, पीपल मंडी, घंटाघर और जीटी रोड चौराहे से होते हुए पार्श्वनाथ जिनालय पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा में बच्चे केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे, जो जैन धर्म के अहिंसा और शांति के संदेश का प्रतीक थे। सुसज्जित रथ पर भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा विराजमान थी। चार इंद्रों के रूप में अशेष जैन, प्रवीण जैन, सचिन जैन और अर्घ्य जैन चंवर ढुरा रहे थे। राहुल जैन खब्बासी, सौरभ जैन कुल्लू सारथी और शैंकी जैन कुबेर के रूप में शोभायात्रा में शामिल थे। रथयात्रा के साथ चल रहे बैंड ने धार्मिक धुनें बजाकर वातावरण को भक्तिमय बनाया। पार्श्वनाथ जिनालय पहुंचकर रथयात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान पार्श्वनाथ का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा तिवारी, आशीष तिवारी, नलिन कुमार जैन, राकेश जैन खिलाड़ी, प्रतीक जैन, स्वप्निल जैन, अर्पित जैन सहित जैन समाज के कई गणमान्य व्यक्ति और नगरवासी उपस्थित रहे। यह आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।
https://ift.tt/ERyxVUs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply