रोहतास के नोखा प्रखंड में जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यापक जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में संचालित प्रत्येक केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेना था। जांच के दौरान बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता, बच्चों के ड्रेस वितरण और अन्य मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एक-एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। नोखा प्रखंड के घोसिया नगर क्षेत्र में प्रखंड सामान्य-वर्गीय पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र कृष्णापुर-2, हरिहरपुर, जबरा-2 और रामपुर-2 का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की नियमित उपस्थिति, समय पर गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन और केंद्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इस अभियान में नोखा प्रखंड अंचल के सभी राजस्व कर्मी, नगर परिषद नोखा के प्रबंधक प्रवीण कुमार ओझा, सिटी प्लानर विनय कुमार चौधरी सहित प्रखंड के सभी संबंधित कर्मियों को दायित्व सौंपा गया था। इन सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने आवंटित केंद्रों पर जाकर निर्धारित बिंदुओं पर जांच की। जांच के दौरान लोहिया स्वच्छता मिशन के पर्यवेक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने केंद्रों पर स्वच्छता, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाओं की स्थिति का आकलन किया। पदाधिकारियों ने संबंधित सेविकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जा रही है।
https://ift.tt/0LVsJnT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply