पंजाब में मोहाली के सोहाना में सोमवार को चलते कबड्डी मैच के बीच में फायरिंग हो गई। बोलेरो सवार लोगों ने गोलियां चलाईं। इसमें कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे राणा बलाचौरिया के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि बाकी है। बताया जा रहा है कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी के पास आए थे। इसी दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को शक है कि हमले में बंबीहा गैंग का हाथ है। इस मैच में सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे, लेकिन उनके आने से करीब आधे घंटे पहले ही यह हमला हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। शूटिंग के दौरान के PHOTOS… लोगों ने बताया- 6 गोलियां चलीं, एक घायल हुआ
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-82 के मैदान में सामने आया। यहां कबड्डी का मैच चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि पटाखे चल रहे हैं। करीब 6 राउंड फायरिंग हुई। उसके बाद हमलावर भाग गए। एक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया। लोगों ने बताया कि दर्शकों के ऊपर से गोलियां चली हैं। लोगों ने बताया कि जब टीमें बाहर आई थीं, तब यह हमला हुआ। व्यक्ति के सिर और चेहरे पर गोलियां लगीं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से यह कबड्डी कप करवाया जा रहा था। यह मैच लाइव चल रहा था। इसलिए, गोलियों की आवाज वहां के कैमरे में कैद हुई है। SSP ने ये 3 बातें बताईं… एक साल पहले ही प्रमोटर बना था राणा बलाचौरिया
राणा बलाचौरिया का पूरा नाम कंवर दिग्विजय सिंह है। वह कबड्डी प्लेयर होने के साथ-साथ एक्टिंग का भी शौक रखता था। एक साल से वह कबड्डी टीमों का प्रमोटर बना था। वह सोहाना के कबड्डी कप में दो टीमें लेकर आया था। मूलरूप से वह बलाचौर का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय से मोहाली में ही रह रहा था।
https://ift.tt/NyYotlB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply